लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच स्कूली बच्चों को राहत मिली है। प्रदेश के कई जिलों में 2 जनवरी को भी आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मेरठ और बागपत जिलों में जिलाधिकारी (DM) ने ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 दिसंबर 2025 को प्रदेश भर में 1 जनवरी तक सभी स्कूलों में अवकाश के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिलों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने के अधिकार दिए गए, जिसके तहत कई जिलों में छुट्टी बढ़ाई जा रही है।
14 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेशभर में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के साथ-साथ राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों पर लागू होगा।
मेरठ, बागपत और आगरा में स्कूल बंद
मेरठ और बागपत में 2 जनवरी को भी कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं आगरा में स्थिति को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सेहत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
शनिवार को भी छुट्टी के आसार
उत्तर भारत में जारी भीषण ठंड को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि कई जिलों में शनिवार को भी स्कूल बंद रखे जा सकते हैं। हालांकि, इसका फैसला जिला प्रशासन द्वारा मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।
यूपी का मौसम: कोहरा और शीतलहर का असर जारी
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 2 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। जनवरी के पहले हफ्ते में उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है। पूर्वी यूपी और बिहार में औसत से ज्यादा कोल्ड वेव रहने के आसार हैं। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। कानपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
हालांकि, 2 से 4 जनवरी के बीच बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रात की ठंड कुछ हद तक कम होने की उम्मीद है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine