जनपद अयोध्या में शुक्रवार को एक निजी बस और डीसीएम समेत तीन वाहन आपस में टकरा गये। हादसे में 24 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। इस घटना से अयोध्या-आजमगढ़ मार्ग पर वाहनों का लम्बा जाम लगा।
डीसीएम समेत तीन वाहनों में टक्कर
यह हादसा गोसाईगंज थानाक्षेत्र के राम महर पेट्रोल पंप के पास का है, जहां शुक्रवार को अम्बेडकरनगर जिले से लखनऊ को जा रही प्राइवेट बस राम महर पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर मेन रोड पर पहुंची, इसी बीच वाराणसी जा रही ट्रांसपोर्ट कम्पनी की डीसीएम से सीधे भिड़न्त हो गयी। वहीं, बस के पीछे से आ रहा एक और पिकप वाहन पीछे से जा टकरा गया। डीसीएम व रोडवेज बस की सीधी भिड़ंत दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। डीसीएम चालक स्टेयरिंग में जा फंसा।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला। स्टेयरिंग में फंसे चालक को बमुश्किल बाहर निकाला जा सका। एम्बुलेंस व निजी वाहनों से घायलों को सीएचसी मया बाजार व गोसाईगंज भेज गया, जहां से गम्भीर रूप घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: चक्का जाम को लेकर किसान मोर्चा ने की तैयारियां पूरी, दर्जनों गांवों का किया दौरा
पुलिस का कहना है कि हादसे में चौबीस से अधिक यात्री घायल है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।