बीते दिनों दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कथित तौर पर जय श्रीराम बोलने की वजह से हुई रिंकू शर्मा नाम के युवक की हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप लेता नजर आ रहा है। दरअसल, रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उधर इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है।
रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर दिन्ग्विजय सिंह ने की बड़ी मांग
रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि रिंकू शर्मा की हत्या में शामिल लोगों को फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण समाचार पत्र में छपी एक खबर की तस्वीर भी अपने इस ट्वीट के साथ पोस्ट की है, जिसकी हेडलाइन है- खून के एहसान को खंजर घोप किया कलंकित।
इस खबर के अनुसार, बताया जा रहा है कि रिंकू शर्मा की हत्या में शामिल आरोपी इस्लाम के बुरे समय पर रिंकू ने उसकी पत्नी को खून दिया था। लेकिन आरोपी ने रिंकू पर चाकू से वार करते हुए इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं की और उसपर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी सुलझ नहीं सकी गुत्थी
रिंकू शर्मा हत्याकांड के इस मामले के पांच आरोपी भले ही गिरफ्तार कर लिए गए हो लेकिन मामले की गुत्थी अभी भी सुलझ नहीं सकी है। रिंकू के परिजनों का कहना है कि रिंकू की हत्या जय श्रीराम का उद्घोष करने की वजह से की गई है, यही दावा सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। जबकि पुलिस इस बात को नकार रही है।
पुलिस नकार रही परिजनों का दावा
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मंगोलपुरी में कुछ दिन पहले एक लैब टेक्नीशियन की हत्या की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। 25 साल के रिंकू शर्मा एक निजी अस्पताल में काम करते थे। बुधवार देर रात बाहरी दिल्ली इलाके में उनके इलाके के कुछ लोगों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों- दानिश, इस्लाम, जाहिद, मेहताब और ताजुद्दीन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जहां आरोपी को बुधवार की रात रिंकू के घर की ओर आते देखा जा सकता है। आरोप है कि उसके तुरंत बाद रिंकू को चाकू मार दिया गया। पीड़ित परिवार द्वारा मोबाइल वीडियो की कुछ क्लिप भी पुलिस को सौंपी गई है जिसमें रिंकू के घर पर हमला और उसके बाद हाथापाई दिखाई गई थी। वीडियो क्लिप में एक आरोपी को गैस सिलेंडर छीनते हुए भी देखा जा सकता है, जबकि रिंकू की मां विरोध करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: ट्विटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बढाया सख्त कदम, मोदी सरकार को थमा दी नोटिस
क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच
इसी अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि रिंकू शर्मा की हत्या के मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने इस बाबत आदेश जारी किया है।