लखनऊ: शहरवासियों के लिए एक खुशखबरी है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में एक आधुनिक और पूरी तरह से सुसज्जित फिटनेस जिम सेंटर का उद्घाटन किया गया। स्टूडियो 3/17 विकासखंड में अनलॉक फिटनेस स्टूडियो के नाम से शुरू हुए इस जिम की मालकिन श्वेता शर्मा ने फीता काटकर जिम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस जिम में कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, क्रॉस फिट, योगा, एरोबिक्स और ज़ुम्बा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही प्रशिक्षित और अनुभवी ट्रेनर्स की टीम सदस्यों को स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रति मार्गदर्शन देगी। जिम में बच्चों के लिए योगा, जुम्बा और एरोबिक्स की सुविधा के लिए शाम का बैच निर्धारित किया गया है ।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर श्वेता शर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन ही सुखद जीवन की कुंजी है। इस प्रकार की पहलें न सिर्फ युवाओं को प्रेरित करेंगी, बल्कि पूरे समाज में फिटनेस के प्रति जागरूकता लाएँगी। उन्होंने बताया कि जिम का उद्देश्य लोगों को एक बेहतर और सक्रिय जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है।
यह भी पढ़ें: वक्फ ने थमाई नोटिस तो कांग्रेस विधायक ने ग्रामीणों से कहा- एक बार वक्फ, हमेशा वक्फ
इस अवसर पर श्वेता शर्मा के परिवारजन के अलावा कई स्थानीय और अन्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान वहां मौजूद युवा वर्ग इस पहल से खासे उत्साहित दिखे। उद्घाटन के दौरान जिम की सुविधाओं का डेमो भी दिया गया, जिसे सभी ने जमकर सराहा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine