नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा साल 2025 में रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती के बाद जहां लोन लेने वालों को राहत मिली है, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कमी से निवेशकों को थोड़ा निराश होना पड़ा है। इसके बावजूद सरकारी बैंकों की एफडी स्कीम्स में अब भी सुरक्षित और आकर्षक रिटर्न मिल रहा है। ऐसी ही एक स्कीम यूको बैंक (UCO Bank) की है, जिसमें ₹1 लाख जमा करने पर मैच्योरिटी पर ₹21,341 तक का फिक्स ब्याज मिल सकता है।

UCO Bank की FD पर मिल रहा है 7.95% तक ब्याज
पब्लिक सेक्टर का यूको बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 2.90 प्रतिशत से लेकर 7.95 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक की 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।
- सामान्य ग्राहकों को: 6.45%
- वरिष्ठ नागरिकों को: 6.95%
- बैंक स्टाफ को: 7.45%
- रिटायर्ड सीनियर सिटीजन स्टाफ को: 7.95%
इसके अलावा, यूको बैंक 3 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.00% और वरिष्ठ नागरिकों को 6.50% का ब्याज दे रहा है।
₹1 लाख जमा करने पर कितनी मिलेगी मैच्योरिटी राशि?
अगर आप सामान्य नागरिक हैं और यूको बैंक की 3 साल की एफडी में ₹1 लाख निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹1,19,562 मिलेंगे, जिसमें ₹19,562 का फिक्स ब्याज शामिल है।
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यही निवेश और भी फायदेमंद है। सीनियर सिटीजन अगर 3 साल के लिए ₹1 लाख की एफडी कराते हैं, तो उन्हें मैच्योरिटी पर कुल ₹1,21,341 मिलेंगे, यानी ₹21,341 का सुनिश्चित ब्याज।
FD स्कीम क्यों है सुरक्षित निवेश विकल्प?
फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है, जिसमें तय अवधि पूरी होने पर मूलधन के साथ गारंटीड ब्याज मिलता है। बाजार के उतार-चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं पड़ता, यही वजह है कि सीनियर सिटीजन और रिस्क से बचने वाले निवेशकों के लिए FD अब भी पसंदीदा विकल्प बनी हुई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine