इजराइल में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। दरअसल, बीते बुधवार को दो आतंकियों ने एक मस्जिद से बाहर निकलकर लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में सात लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकियों की पहचान मुहम्मद मसक और अहमद हिमौनी के रूप में हुई है। यह दोनों फिलिस्तीनी थे और वेस्ट बैंक के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि यह घटना जाफा की है। पहले ये दोनों आतंकी बिना किसी परमिट के इजरायल में घुसे थे और उन्होंने इसके बाद एक मेट्रो स्टेशन पर हमला किया। इस हमले में 7 की मौत हुई जबकि 16 लोग घायल हो गए। हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है।
इस हमले की जांच से सामने आया है कि बिना परमिट के इजराइल में एंट्री करने के बाद पहले ये एक अल नुझा मस्जिद में घुसे थे। इस मस्जिद में पहले से ही आतंकियों के हथियार रखे थे। जब से मस्जिद से निकले तो इनके हाथ में हथियार थे। इन्होने मस्जिद से निकलकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: जांच एजेंसी के निशाने पर आए माओवादी समूहों के मददगार, कसा शिकंजा
एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल के सुरक्षा मंत्री बेन ग्वीर ने कहा कि अगर यह बात सामने आई है कि आतंकियों ने मस्जिद का इस्तेमाल किया तो इसे तुरंत ध्वस्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह बयान मस्जिद के बाहर ही दिया।
मस्जिद के सहारे हमला करने वाले दोनों इस्लामी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने बुधवार को ही मार गिराया था।