तुर्की ने पाकिस्तान की मदद के लिए भारी मात्रा में हथियार भेजे : मीडिया रिपोर्ट

तुर्की ने पाकिस्तान की मदद के लिए भारी मात्रा में हथियार भेजे : मीडिया रिपोर्ट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है। यह तनाव इतना बढ़ गया है कि दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है। भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान अब अन्य देशों से मदद की गुहार लगा रहा है। ऐसे में एक मुस्लिम देश पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया है और पाकिस्तान को हथियारों का जखीरा भेजा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की ने पाकिस्तान की मदद के लिए भारी मात्रा में हथियार भेजे हैं। जी हां यह वही तुर्की है जो भूकंप के समय भारत से मदद की गुहार लगा रहा था और मदद मिलने के बाद अब भारत का एहसान भूलकर पाकिस्तान की ओर जा मिला है।

बताया जा रहा है कि तुर्की एयर फोर्स का सी-130 हरक्यूलिस सैन्य विमान रविवार को कराची पहुंचा। इसमें हथियार थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 6 सी-130 कार्गो विमान पाकिस्तान पहुंचे हैं। इस स्थिति ने दोनों देशों के बीच और अधिक तनाव बढ़ा दिया है। कराची के अलावा, 6 सी-130 विमान कथित तौर पर इस्लामाबाद में एक सैन्य अड्डे पर उतरे हैं। पाकिस्तान, जो अकेले भारत से मुकाबला नहीं कर सकता, उसका साथ तुर्की दे रहा है। तुर्की भारत को अस्थिर देखना चाहता है। तुर्की और पाकिस्तान ने हथियारों के ट्रांसफर की पुष्टि की है, लेकिन शिपमेंट में भेजे गए हथियारों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि पाकिस्तान के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि तु्र्की ने पाकिस्तान को जो हथियार भेजे हैं, उनमें Bayraktar TB2 ड्रोन, छोटे हथियार, स्मार्ट बम और गाइडेड मिसाइल सिस्टम हो सकते हैं।

सिर्फ तुर्की ही नहीं बल्कि चीन भी पाकिस्तान की मदद कर रहा है। तुर्की से पहले चीन ने भी पाकिस्तान को पीएल-15 मिसाइलें भेजी हैं, जिन्हें पाकिस्तान ने अपने JF-17 लड़ाकू विमानों में लगाया है। ये पीएल-15 मिसाइलें लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें हैं। चीन से एक्सप्रेस डिलिवरी मिलने के बाद ही पाकिस्तान की एयरफोर्स ने अपने JF-17 फाइटर जेट की तस्वीरें जारी की हैं जिसमें पीएल-15 मिसाइलें तैनात दिखाई दे रही हैं। पाकिस्तान अपने जेएफ-17 को भारत के राफेल लड़ाकू विमान की टक्कर का बताता रहा है।