भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के एक बहुत बड़े साजिश का खुलासा किया है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी पाकिस्तानी रेंजर्स की निगरानी में नियंत्रण सीमा पर एक सुरंग की खुदाई कर रहे हैं। इस सुरंग की ऊंचाई 5 फुट और चौड़ाई 3 से 4 फुट बताई जा रही है। कई आतंकी और पाक रेंजर्स इस सुरंग की पहरेदारी भी कर रहे हैं।
ख़ुफ़िया एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, आतंकियों और पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा खोदी जा रही यह सुरंग भारतीय सीमा की तरफ खोदी जा रही हैं। इस सुरंग को खोदने के लिए लोहे की पाइपों और फाइबर टीन का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे ज्यादा आवाज न हो।
हालांकि यह अभी पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि इस सुरंग भारतीय सीमा में ही आएगी। इसका अंदाजा इसलिए नहीं लग पा रहा कि सुरंग को निकलने वाले स्थान पर बहुमुखी बनाने जाने की साजिश है। सुरंग की ऊंचाई पांच फुट और चौडाई तीन से चार फुट है। भारतीय सीमा की तरफ इस का मुंह ढाई फुट रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: शर्तों के साथ आज से खुले यूपी के शिक्षण संस्थान, इन बातों का रखना होगा ख़ास ख्याल
आपको बता दें कि इसी साल जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली थी। सुरंग के जरिये घुसपैठ कराने और हथियारों की तस्करी की कोशिश की गई। अब पाकिस्तान ने नई सुरंगें खोदने का काम हिजबुल और जैश जैसे आतंकी संगठनों को दे दिया है। इसके पहले पाकिस्तान साल 2017 में भारतीय सीमा में सुरंग खोद चुका है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी बनें भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दमखम दिखाने पहुंचे केन्द्रीय कार्यालय