कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं। ऐसे में किसी भी जगह पर भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगाई है। किसी उचित कारण की वजह से लोग आ जा सकते हैं। बेवजह कहीं पर लोग के इकट्ठा होने पर आपत्ति जताई जा रही है।
ऐसे महामारी के संकट के समय यदि कोई अभिनेता सार्वजनिक स्थान पर अपने फ्रेंड्स के साथ मिलने और उनके साथ मुंबई जैसी जगह में उनके पीछे भीड़ लगाना स्वभाविक है ऐसे में टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पाटनी अपने कुछ खास दोस्तों के साथ मुंबई के बैंड स्टैंड इलाके में घूमने के लिए निकले थे जब पुलिस ने अभिनेत्री और अभिनेता दोनों को रोका और उनसे पूछताछ की। हालांकि दोनों पुलिस को कोई खास वजह नहीं बता पाए। जिसकी वजह से मुंबई पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा।
मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पाटनी सहित उनके कुछ दोस्तों के खिलाफ कोरोनावायरस पैडमिक नॉर्म्स की धारा 188, 34 के तहत एफ आई आर हुई है।
हालांकि पुलिस ने दोनों अभिनेता और अभिनेत्री को मुंबई में गिरफ्तार नहीं किया है। उनके ऊपर जो धाराएं लगी है वह जमानती धाराएं हैं। ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि उनको गिरफ्तार ही किया जाए इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: इन 5 राशियों को आज हो सकता है बड़ा नुकसान, सभी राशियों का जानें भविष्यफल
एक्टर टाइगर और दिशा पाटनी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि दोनों ने लोगों के सामने इस बार को स्वीकारा नहीं है। वहीं दिशा की टाइगर के परिवार के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग है। टाइगर के जन्मदिन के मौके पर टाइगर और दिशा ने साथ में डिनर का प्लान बनाया था। उस दौरान टाइगर की मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ भी उनके साथ थीं। टाइगर की मां और बहन दोनों के साथ दिशा की खूब बनती है।