छत्तीसगढ़ में धार्मिक शोभायात्रा में एसयूवी के घुसने से तीन लोगों की मौत, 22 अन्य घायल

जशपुर (छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपने एसयूवी को धार्मिक शोभायात्रा में घुसा दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात बगीचा थाना क्षेत्र के जुरुदंड गांव में उस समय हुई जब 100 से अधिक स्थानीय लोग गणपति उत्सव के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाल रहे थे।

उन्होंने बताया कि बगीचा-जशपुर मार्ग पर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने शोभायात्रा में शामिल लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि विपिन प्रजापति (17), अरविंद केरकेट्टा (19) और खिरोवती यादव (32) नामक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पड़ोसी सरगुजा जिले के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चालक सुखसागर वैष्णव (40) घटना के समय नशे में था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वाहन जब्त कर लिया गया है। मामला दर्ज कर घटना की आगे की जांच की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...