देश एक बार फिर कोरोना वायरस की चंगुल में फंसता नजर आ रहा है। देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए यूपी की सत्तारूढ़ योगी सरकार ने कमर कस ली है। अब इसका असर होली और आगामी पंचायत चुनाव पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल, योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से नए दिशा निर्देश जारी किये है। इन दिशा निर्देशों के अनुसार, सार्वजनिक कार्यक्रम या जुलूस के आयोजन से पहले इजाजत लेनी पड़ेगी। साथ ही कार्यक्रम में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज़र समेत अन्य गाइडलाइन्स का पालन करना होगा।

योगी सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देश के अनुसार-
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में 60 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों और 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। साथ ही जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है, उन्हें भी कार्यक्रम से दूरी बनानी होगी।
यूपी सरकार ने निर्देश दिया है कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले अधिक हैं, अगर वहां से लोग आ रहे हैं तो उनकी कोरोना जांच जरूर की जाएगी। इस बीच सरकार ने आठवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।
सिर्फ शहरों के लिए ही नहीं बल्कि गांवों के लिए भी सख्ती बरती जा रही है। गाइडलाइन्स के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहरों में प्रत्येक वार्ड स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी की तैनाती की जाए, जो सुनिश्चित करेंगे कि बाहर से आने वाले लोग अपनी-अपनी जांच करवाएं तथा जांच का परिणाम आने तक अपने घर में ही रहेंगे।
यह भी पढ़ें: होली के मौके पर पूर्वांचल वासियों को सीएम योगी देंगे नया तोहफा, पूरी हुई तैयारियां
प्रदेश में फिर से कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय किया जाएगा। रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों एवं बस स्टेशनों पर यात्रियों की सघन कोविड जांच कराई जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine