रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ राज्यों में हाल ही में हुई घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है। सीएम योगी ने दावा किया है कि यूपी में बड़ी आबादी होने के बावजूद प्रदेश में कोई तनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान राज्य में अलग-अलग जगहों पर जुलूस निकाले गए, लेकिन कई भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।

‘कहीं भी तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई, दंगा फसाद की बात तो दूर है’
सीएम योगी ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि अभी रामनवमी थी। 25 करोड़ की आबादी यूपी में निवास करती है। 800 स्थानों पर रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा या जुलूस निकाले गए। साथ-साथ इस समय रमजान का महीना भी चल रहा है। कहीं भी तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई। दंगा फसाद की बात तो दूर है। सीएम योगी ने आगे कहा कि ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है। यहां दंगा-फसाद के लिए कोई जगह नहीं है। अराजकता, गुंडागर्दी और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तर प्रदेश ने रामनवमी पर यह साबित किया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine