दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन के बीच हरियाणा की सत्तारूढ़ मनोहर लाल खट्टर सरकार खतरे में नजर आ रही है। दरअसल, हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बहुत दावा किया है। दरअसल, उनका कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है। यह दावा कांग्रेस अध्यक्ष ने एक न्यूज चैनल को दिये गए बयान में किया है।
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने किया बड़ा दावा
हरियाणा की कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने दावा किया है कि बीजेपी, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और कई निर्दलीय विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। शैलजा ने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार भरोसा खो चुकी है और कांग्रेस राज्य में पॉलिटिकल वैक्यूम नहीं छोड़ेगी।
न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि समय ऐसा आ गया है कि हरियाणा सरकार अब जनता का विश्वास खो चुकी है। अभी हाल ही में खुद सीएम खट्टर के गृह जिले में उनका जबरदस्त विरोध हुआ। ये वक्त को नहीं पहचानते हैं। जो हो रहा है, ये उस वास्तविक्ता से बहुत दूर हैं। कृषि प्रधान इस राज्य के लोग अब बीजेपी से दूर जा चुके हैं और इस बात को सभी लोग जानते हैं। चाहे वो सत्ता पक्ष या उनकी सहयोगी पार्टी के विधायक हों। उन्होंने आगे कहा कि हमारा इन लोगों से संपर्क होता है। बात ये है कि आज पूरा प्रदेश बीजेपी की नीतियों से और इनकी कार्यशैली से नाराज है।
इससे पहले कुमारी शैलजा ने आज ट्वीट कर बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि नए रोजगार सृजन में फेल हो चुकी भाजपा-जजपा सरकार के पास न कोई नीति है न नीयत। 34 हजार शिक्षकों की कमी के बावजूद कोई भर्ती नहीं। क्या बिना शिक्षकों के प्रदेश के छात्रों का भविष्य संवारेगी सरकार?
यह भी पढ़ें : ओवैसी को लेकर बीजेपी सांसद ने खोला बहुत बड़ा राज, सच साबित हुए कांग्रेस के दावे
आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी जजपा और निर्दलीय के समर्थन से सत्ता की गद्दी पर आसीन है। सूबे की कुल 90 सीटों में से बीजेपी के खाते में 40 सीटें हैं, जबकि बहुमत साबित करने के लिए 46 सीटों की आवश्यकता होती है। ऐसे में बीजेपी को जजपा के खाते की 10 और 7 निर्दलीय सीटों का समर्थन प्राप्त है।