ओवैसी को लेकर बीजेपी सांसद ने खोला बहुत बड़ा राज, सच साबित हुए कांग्रेस के दावे

अभी तक सिर्फ विपक्ष ही AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगा रही थी, लेकिन अब बीजेपी ने भी ओवैसी को लेकर बिहार चुनाव में मदद करने की बात कही है। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा दिए गए इस बयान ने राजनीतिक गलियारों का माहौल खासा गर्म कर दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि बिहार चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी होने वाले विधानसभा में ओवैसी बीजेपी की मदद करेंगे।

ओवैसी को लेकर बीजेपी सांसद ने दिया यह बयान

उन्नाव संसदीय क्षेत्र के बीजेपी विधायक साक्षी महाराज का यह बनाय ऐसे वक्त पर आया है, जब कुछ ही दिन पहले ओवैसी यूपी दौरे पर आए थे और यहां उन्होंने हाल ही में हुए पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

बीजेपी सांसद ने कहा कि यह ईश्वर की कृपा है। ईश्वर उन्हें शक्ति दें। उन्होंने बिहार में हमारी मदद की और अब वे उत्तर प्रदेश के पंचायत और विधानसभा चुनावों में और पश्चिम बंगाल के चुनावों में भी हमारी मदद करेंगे।  

आपको बता दें कि कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM पर बीजेपी पर बी टीम होने का आरोप मध्ती रहती है। हालांकि कई मौकों पर ओवैसी इस तरह के बयानों पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और इस तरह के आरोपों को खारिज कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : अयोध्या के संत भड़के, कहा कि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो हम अस्त्र उठाएंगे

बीते वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में AIMIM ने बिहार चुनाव में शिरकत की थी। उस चुनाव में AIMIM ने सीमांचल के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की 5 सीटों पर जीत अर्जित की थी। ओवैसी के बिहार में चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान महागठबंधन को हुआ था। इस चुनाव में बीजेपी समर्थित एनडीए ने जीत अर्जित की थी।