मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है। सेना में भर्ती की इस नई स्कीम को लेकर युवाओं में काफी नाराजगी है। इन्हीं सब सवालों के जवाब तलाशने के लिए एक निजी टीवी चैनल पर एक युवक ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से सवाल किया। युवक ने पूछा- विधायक, सांसदों को पेंशन तो सैनिकों को क्यों नहीं? इसके जवाब में राज्यवर्धन राठौड़ ने जवाब दिया कि तुम्हें किसने रोका।
युवक ने राज्यवर्धन राठौड़ से पूछा कि एक विधायक या सांसद अपने क्षेत्र में जितनी बार चुना जाता है। उसकी उतनी ही बार पेंशन बनती है। युवक ने कहा कि जो आर्मी वाला बंदा जिसको आप की सरकार ने चार साल के लिए कर दिया है, उसके लिए पेंशन भी नहीं है। चार साल बाद नौकरी से आने के बाद क्या वो दिहाड़ी मजदूरी करेगा। उसने कहा कि एक मीडिल और गरीब क्लास से आने वाला बंदा ही आर्मी की नौकरी करता है। उसके लिए भी सरकार ने 15 साल से हटाकर 4 साल कर दिया है। युवक ने कहा कि एक साल तो ट्रेनिंग के हो गए। एक साल वो सिस्टम को समझता है। बचे दो साल, इन साल में वो युवक क्या कर लेगा।
भाजपा नेत्री साध्वी प्रज्ञा को मिली जान से मारने की धमकी, बोली- दम है तो सामने आकर दिखा
युवक के सवाल पर राज्यवर्धन राठौड़ ने उत्तर दिया कि विधायक, सांसद के चुनाव लड़ने के लिए आपको तो कोई रोक नहीं रहा है। आप भी लड़ सकते हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब बताता हूं कि विधायक और सांसद की जो पेंशन वो मात्र 1800-1500 रुपये है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर बाहर जा रहा है, वो 12 लाख रुपये लगभग 4 साल की नौकरी के बाद मिलेगा। यानी 24 साल की उम्र में उसके पास 12 लाख रुपये होगा। साथ में सेना का सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग भी है। सेना का ठप्पा भी है कि सेना में सर्विस करके आया है। इसके बाद उसके पास पूरा जीवन है कि वो अपनी जिंदगी में इसके बाद कुछ भी कर सकता है।