राजधानी दिल्ली की मर्डर मिस्ट्री श्रद्धा मर्डर केस में बड़ी जानकारी सामने आई है. श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान कुछ ऐसी सच्चाई उगली है, जिसको सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट करने वाले फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आफताब ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. उसको श्रद्धा के मर्डर का कोई अफसोस नहीं है. इसके साथ ही आफताब के चेहरे पर पछतावे का भी कोई भाव नहीं है.
जानकारी के अनुसार आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पुलिस के सामने घटना का पूरा सच उगल दिया. टेस्ट के दौरान आफताब का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक था और उसका व्यवहार बिल्कुल सामान्य था. हालांकि टेस्ट की अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है, जो पुलिस को सौंपी जानी है. अब कल यानी एक दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट होना है.
यह भी पढ़ें: सरकार ने कॉलेजियम को लौटाए 19 नाम, दस को दोबारा किया खारिज
आपको बता दें कि श्रद्धा मर्डर केस की जांच को लंबा समय हो गया है, बावजूद इसके दिल्ली पुलिस के हाथ अभी कोई खास व पुख्ता सबूत नहीं लगे हैं. पुलिस को अभी भी श्रद्धा के सिर, उसके मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश है. पुलिस का मानना है कि जांच और पूछताछ के दौरान आफताब न केवल झूट का सहारा ले रहा है, बल्कि पुलिस को गुमराह भी कर रहा है. ऐसे में पुलिस ने अदालत से आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराने की अनुमति ली है.