जम्मू-कश्मीर में आर्टिकिल 370 हटने की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर गुरूवार को आतंकियों ने एक बार फिर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश करते हुए पुलिस दल पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि यह हमला सीसे वक्त पर किया गया है कि पुलिस के जवान आर्टिकिल 370 हटने की दूसरी वर्षगांठ मनाने में मशगूल थे। बताया जा रहा है कि इस हमले में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।

आर्टिकिल 370 हटने की वर्षगांठ मना रहे थे पुलिस के जवान
इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर जिले के बातपोरा में पुलिस दल पर 10 बजकर 20 मिनट पर गोली चलाई गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आर्टिकल 370 को निरस्त करने के विरोध में क्षेत्र में पूर्ण रूप से बंद है।
यह भी पढ़ें: पेगासस जासूसी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के वकीलों से पूछा बड़ा सवाल, सुनाया सख्त आदेश
आपको बता दें कि वर्ष 2019 में आज ही के दिन मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकिल 370 हटाने का प्रस्ताव पेश कर कश्मीर की नई कहानी लिखने की शुरुआत की थी। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद से सूबे में विकास कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। साथ ही सूबे में दहशत का पर्याय बन चुके आतंकवाद की घटनाओं में भी कमी आई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine