फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। विवादों के लेकर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर रही है। अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म अपनी कहानी और दावों के कारण एक बड़े विवाद में फंस गई। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित केरल स्टोरी केरल की कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका ब्रेनवॉश किया जाता है। निर्माताओं ने दावा किया कि यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है और लगभग 32000 महिलाएं पीड़ित हुईं। तमाम दलीलों के बाद भी फिल्म के प्रोड्यूसर परेशानियों में फंसते नजर आ रहे हैं।
सारे कानूनों का पालन होने के बाद भी विरोध
‘द केरल स्टोरी’ के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि फिल्म की स्क्रीनिंग हो इसके लिए सारे कानून का पालन किया गया। प्रोड्यूसर कहते हैं कि वो इस के अलावा अब वो गुंडों से नहीं लड़ सकते। एक इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर ने कहा, ‘कानून के तहत हम जो कर सकते थे वो हमने पूरा किया है। इस देश में सुप्रीम कोर्ट सर्वोपरि है। हम सुप्रीम कोर्ट से निवेदन करते हैं कि इन सरकारों के खिलाफ कार्रवाई करे और ऐसी सजा दें कि ये दोबारा ऐसी हरकत कभी न कर सकें।’
…गुंडों से नहीं लड़ सकता
उन्होंने आगे कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट फिल्म की रिलीज से प्रतिबंध हटा दिया। इसके बाद भी फिल्म दिखाई नहीं गई। हम इनसे सड़क पर उतरकर नहीं भिड़ सकते। इन पार्टियों के गुंडों से नहीं लड़ा जा सकता।’
फिल्म पर ममता ने लगाया था बैन
बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिल्म पर बैन लगा दिया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फिल्म रिलीज की अनुमति दे दी। इसके बाद भी फिल्म पूरे राज्य में रिलीज नहीं हो पाई और कहा गया कि सिनेमाघर के मालिक फिल्म रिलीज करना ही नहीं चाहते। 18 मई को मिली अनुमति के बाद बंगाल के मात्र एक थिएटर में फिल्म को रिलीज किया गया, जहां फिल्म डिस्क्लेमर के साथ चली कि फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित नहीं है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के उस स्टेटमेंट के बाद आया बीजेपी का बयान, कांग्रेस को नहीं पच रहा कि ‘पीएम मोदी बॉस हैं’
फिल्म ने की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई
फिल्म ने अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला। वहीं कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा की भी इस रोल के लिए खूब तारीफ हुई।