कानपुर। कानुपर में निराला नगर रेलवे ग्राउंड के जंगल में मवेशियों को बांधे जाने की शिकायत पर पहुंची महापौर प्रमिला पांडेय पर चट्टा संचालकों ने पथराव कर दिया। महापौर को बचाने के दौरान भाजपा नेता सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस घटना से एक घंटे बाद पहुंची तो लोग भाग निकले। कैटल कैचिंग दस्ते ने मौके से 17 मवेशी पकड़े और साथ ले गई।
बताया जा रहा है कि महापौर प्रमिला पांडेय शुक्रवार को पार्षद अल्पना जायसवाल के क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंची थीं। जहां एक पीड़ित ने इलाके में चट्टा संचालकों की दबंगई की शिकायत थी। उसने बताया था कि संचालक दिनभर अपने मवेशियों को रेलवेग्राउंड के जंगल में बांधते हैं और रात में अपने-अपने घरों में ले आते हैं। गंदगी की वजह से नालियां भी चोक होती हैं। उसकी शिकायत पर महापौर प्रवर्तन दल और पार्षद गिरीशचंद्रा, प्रमोद जायसवाल, पार्षद पति संदीप जायसवाल व भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ रेलवेग्राउंड पहुंची तो वहां चट्टा संचालक भी पहुंच गये। चट्टा सचांलकों ने चारों तरफ से महापौर को घेर कर उनपर पथराव कर दिया। महापौर ने बताया कि कैटल कैचिंग दस्ते ने 17 मवेशियों को पकड़ा गया। ये मवेशी किसी के चट्टे या घर से नहीं बल्कि जंगल से पकड़े गए हैं। इसलिए ये मवेशी नगर निगम के हो गए हैं। अब ये किसी को लौटाए नहीं जाएंगे।