गाइड समाज कल्याण संस्थान द्वारा आज गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब लखनऊ में समाज के पुननिर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने वाले पुरूषों के लिए गोल्डन एज युगपुरुष सम्मान अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संयुक्ता भाटिया ने अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पर बधाई देते हुए पुरुषों के अमूल्य योगदान की चर्चा की। उन्होंने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए संस्था को इस विशेष दिन पर समारोह का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही युगपुरुष सम्मान पाने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।

महापौर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पुरुषों की कार्य क्षेत्र में बढ़ती नित नई चुनौतियों, पारिवारिक जिम्मेदारियों, आर्थिक असुरक्षा के कारण तनाव बढ़ता है। उन्होंने पुरुषों के बढ़ते मानसिक तनाव व दबाव के प्रति चिंता व्यक्त की।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजधानी में अफसरों की घोर लापरवाही, इन 17 चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पड़े बंद
सयुंक्ता भाटिया ने कहा कि पुरुषों को उनके घर के सदस्यों विशेषकर बहु बेटे का उनके प्रति दुर्व्यवहार भी बहुत दुख देता है। अतः आज इस विशेष दिन पर हम सबको मिलकर उनकी ज़िंदगी को ख़ुशनुमा बनाने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर महापौर संग न्यायमूर्ति सुधीर चंद्र वर्मा जी, एस। के वाजपेयी जी,कार्यक्रम की संयोजक डॉ इंदु सुभाष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine