अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि निधि में आ रही लागातार फर्जीवाड़े की खबर से सरकार ने नियम सख्त कर दिये. अब अगर आपने रजिस्ट्रेशन के समय कोई भी चूक कर दी तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. क्योंकि पिछली बार भी करीब 2 करोड़ लाभार्थियों को 13वीं किस्त से वंचित कर दिया गया था. आपको बता दें कि विगत 27 फरवरी को कर्नाटक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं पीएम किसान निधि की 13वीं किस्त डिजिटली जारी की थी.

ये गलतियां पड़ेंगी भारी
यदि आपने पीएम किसान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. साथ ही आधार नंबर मेंशन नहीं किया है तो आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा. क्योंकि रजिस्ट्रेशन फॅार्म में आधार कार्ड नंबर डालना जरूरी है. साथ ही नाम लिखते समय दिये गए रूल के मुताबिक अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में ही नाम भरें. अन्य़था गलत मान लिया जाएगा. साथ ही आपका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है. अन्यथा आपको छंटनी की लिस्ट में डाल दिया जाएगा. इसके अलावा जे भी दस्तावेज फॅार्म के साथ अटैच करना सभी को भली-भांती चैक करके ही अटैच करें.
यह भी पढ़ें: अटल आवासीय विद्यालयों में मुफ्त में पढ़ेंगे बच्चे, जुलाई से शुरू होगा पहला शैक्षिक सत्र
ये नियम फॅालो करना भी जरूरी
इसके अलावा सरकार ने योजना में पार्दशिता लाने के लिए ई-केवाईसी मस्ट की है. मुख्य रूप से ई-केवाईसी की वजह से ही 2 करोड़ किसानों को 13वीं किस्त के लाभ से वंचित किया गया है. साथ ही भूलेख सत्यापन कराना भी जरूरी कर दिया गया है. इन सभी नियमों के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि योजना में फर्जीवाड़ा न पनपे. इसलिए समय रहते उक्त दोनों काम जरूर करां. लें साथ ही रजिस्ट्रेशन करते समय सभी दस्तावेज अटैच करना न भूलें. जानकारी के मुताबिक मई माह के अंत तक 14वीं किस्त भेजे जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine