लखनऊ। हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में महिला के खुद को आग लगाने की घटना के कुछ घंटे बाद ही एक और दूसरी बड़ी खबर सामने आई है। हुसैनगंज थाने के ओसीआर बिल्डिंग की डक में व्यवस्था अधिकारी का कई दिन पुराना शव मिला है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में राज्य सम्पत्ति विभाग में तैनात व्यवस्थाधिकारी नसीम अख्तर की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। नसीम का शव वीवीआईपी विधायक निवास ओसीआर बिल्डिंग में डक में तार में फंसा मिला । नसीम पिछले 4 दिनों से लापता थे परिजनों की ओर से थाने में गुमसुदगी भी दर्ज कराई गई थी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
राज्य सम्पत्ति विभाग के 50 वर्षीय व्यवस्थाधिकारी नसीम अख्तर ओसीआर बिल्डिंग में 11 वे फ्लोर पर रहते थे और बिल्डिंग में बने कार्यालय में व्यवस्थाधिकारी के पद पर तैनात थे। बीते 4 दिनों से नसीम लापता थे जिसके बाद हुसैनगंज थाने में गुमसुदगी दर्ज कराई गई थी। परिजन और पुलिस खोजबीन कर ही रही थी। कि नसीम का शव ओसीआर में मिलने से सनसनी फैल गई। फौरन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर एडीसीपी सहित तमाम अधिकारी पहुचे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और अब जांच की बात कर रही है।
परिजनों का आरोप कि नसीम की हत्या की गई है
मौके पर म्रतक नसीम के परिजनों के साथ तमाम विभाग के साथी कर्मचारी भी पहुंचे। परिजन किसी तरह की हादसे की बात से इनकार कर रही है परिजनों का आरोप है कि नसीम की हत्या की गई है। अब नसीम किसी हादसे का शिकार हुए है या इनकी हत्या की गई है पुलिस दोनों एंगिल पर जांच कर रही है। पुलिस पीएम रिपोर्ट के आने का भी इंतजार कर रही है साथ तमाम सीसीटीवी भी खंगाल रही है। तो वही ओसीआर में जहां तमाम विधायक रहते है। ऐसे में नसीम की हुई मौत से पूरी बिल्डिंग में सनसनी फैली हुई है।