द बंगाल फाइल्स के सामने आ रहीं दिक्कतें, कानूनी कार्वाई की योजना : विवेक अग्निहोत्री

मुंबई। फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार आर पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया ह कि वे राज्य के सिनेमा मालिकों को उनकी फिल्म द बंगाल फाइल्स को प्रदर्शित न करने के लिए धमका रहे है। उन्होंने कहा कि इस मामले में फिल्म निर्माता कानूनी कार्वाई की तयारी कर रहे ह। द बंगाल फाइल्स अग्निहोत्री की द फाइल्स शृंखला की तीसरी आर अंतिम फिल्म है।

इस शृंखला में इससे पहले द ताशकंद फाइल्स (2019) आर द कश्मीर फाइल्स (2022) शामिल रही हं। नई फिल्म 1946 के अगस्त महीने में कोलकाता में हुए सांप्रदायिक दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित ह। द बंगाल फाइल्स शुक्रवार को रिलीजÞ होने जा रही हआर इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, सास्वत चटर्जी आर दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के बृहस्पतिवार को आयोजित प्रीमियर के माके पर अग्निहोत्री ने संवाददाताओं से कहा, पश्चिम बंगाल सरकार जो कुछ भी कर रही ह, वह पूरी तरह से अवध आर असंवधानिक ह। हम रिट याचिका दाखिल करने की योजना बना रहे हं, लेकिन कल की स्थिति के आधार पर ही अंतिम निर्णय लेंगे आर आगे की कानूनी कार्वाई करेंगे।

निर्देशक ने दावा किया कि राज्य के कई सिनेमाघर मालिकों ने उन्हें जानकारी दी ह कि उन्हें फिल्म के प्रदर्शन को लेकर डराया जा रहा ह। उन्होंने कहा, कई थिएटर मालिकों, जिनमें प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन भी शामिल हं, का कहना हकि उन्हें पुलिस की ओर से धमकी दी गई ह कि अगर वे फिल्म रिलीजÞ करते हं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। वे डरे हुए हं।

अग्निहोत्री ने बताया कि फिल्म को बांग्ला भाषा में डब किया गया हक्योंकि लाखों बंगाली दर्शक इसे देखना चाहते हं। इस माके पर फिल्म की निर्माता आर अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में राष्ट्रपति द्रापदी मुर्मू से भी हस्तक्षेप की अपील की ह। उन्होंने कहा, हमने राष्ट्रपति महोदय से भी गुहार लगाई ह। एक महिला होने के नाते मंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें पत्र लिखकर फिल्म की शांतिपूर्ण रिलीजÞ सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।