बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से सूबे में राजनीतिक दिग्गजों के बीच शुरू हुए आरोप-प्रत्यारोप का वाक युद्ध अपने पूरे उफान पर है। इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने इस बार बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के उन आरोपों पर पलटवार किया है, जिसमें उपमुख्यमंत्री ने तेजस्वी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके इन आरोपों पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने चुनौती देते हुए कहा है कि अगर कोई एजेंसी बची है तो हमारे खिलाफ जांच करा ले।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम मुद्दों की बात करते हैं, लेकिन वे मुद्दों से भटकाने की बात करते हैं। हम झूठे हैं तो उन्हें खुली चुनौती है कि, कोई एजेंसी उनके पास बची है तो वो उससे भी हमारे खिलाफ जांच करा लें। उन्होंने कहा कि कोई केंद्रीय एजेंसी ही नहीं बची, जो हमारे खिलाफ जांच न कर रही हो।”
आपको बता दें कि बीते दिन सुशील कुमार मोदी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा था कि लालू प्रसाद की जिंदगी का बड़ा हिस्सा जेल में बीत गया अब तेजस्वी यादव को भी लंबे समय तक जेल में ही रहना पड़ेगा। बता दें कि इसके पहले सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की संपत्ति पर सवाल उठाया था।
उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद के बेटे ने 2015 के एफिडेविट में दिखाया था कि 1 करोड़ 7 लाख का लोन किसी भारतीय कंपनी को दिया है। सुशील मोदी ने पूछा कि 2020 में 4 करोड़ 10 लाख का ऋण किस कंपनी को दिया और ऋण देने के लिए पैसा कहां से आया।