नई दिल्ली/सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुए भीषण आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है। यहूदी पर्व हनुक्का के जश्न के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी कर 16 लोगों की हत्या करने वाले आतंकी बाप-बेटे निकले हैं। जांच में सामने आया है कि 50 वर्षीय साजिद अकरम और उसका 24 वर्षीय बेटा नवीद अकरम इस हमले के आरोपी हैं। नवीद पाकिस्तानी नागरिक बताया जा रहा है। हमले में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन के मुताबिक, मुठभेड़ में आतंकी साजिद अकरम को पुलिस ने मार गिराया, जबकि उसका बेटा नवीद घायल हालत में अस्पताल में भर्ती है। साजिद एक फल की दुकान चलाता था और उसके पास पिछले 10 वर्षों से बंदूक का लाइसेंस था। नवीद के पास न्यू साउथ वेल्स का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है।
घर से निकलते वक्त बोला—मछली पकड़ने जा रहा हूं
पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात से पहले साजिद और नवीद ने घरवालों से कहा था कि वे दक्षिणी समुद्री तट पर मछली पकड़ने जा रहे हैं। इसके बाद दोनों ने बॉन्डी बीच पर हमला कर दिया। नवीद के बैकग्राउंड की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सिडनी के पश्चिमी इलाके बोनीरिग स्थित उसके घर को घेर लिया। नवीद की मां वेरेना ने बताया कि उसका बेटा बेरोजगार राजमिस्त्री था और रविवार सुबह परिवार से उसकी आखिरी बात हुई थी। उसने कहा था कि वह पिता के साथ जर्विस बे गया है।
छह लाइसेंसी हथियार और IED बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से छह लाइसेंसी हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा एक संदिग्ध की कार से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और ISIS का झंडा मिलने की पुष्टि हुई है। पुलिस का कहना है कि हमले के पीछे की मंशा और नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। बताया गया कि हमले के वक्त बॉन्डी बीच पर एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।
PM का बयान, मां का दावा—बेटा शरीफ है
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि हनुक्का के पहले दिन यहूदी समुदाय को जानबूझकर निशाना बनाया गया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बातचीत में नवीद की मां वेरेना ने दावा किया कि उसका बेटा शरीफ है, न शराब पीता है, न सिगरेट। उसने कहा कि नवीद ज्यादा सामाजिक नहीं था और अपने काम तक सीमित रहता था।
परिवार और पृष्ठभूमि
जानकारी के मुताबिक, नवीद को दो महीने पहले नौकरी से निकाला गया था। 2022 की एक सोशल मीडिया पोस्ट में उसे कुरान की पढ़ाई पूरी करने से जोड़ा गया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। हमले में जान गंवाने वालों की उम्र 10 से 87 साल के बीच बताई गई है। सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत सिडनी चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में हुई। नवीद अपने पिता, एक बहन और एक भाई के साथ 2024 में खरीदी गई तीन बेडरूम की प्रॉपर्टी में रहता था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine