सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया पर न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी को लेकर आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को फटकार लगाई है और उन्हें बिना शर्त माफी मांगने का निर्देश दिया। न्यायपालिका के खिलाफ टिप्पणी मामले में शीर्ष अदालत ने ललित मोदी को सोशल मीडिया मंच और प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों के जरिए माफी मांगने का निर्देश दिया।

केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट का आदेश खारिज
वहीं, एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर फरवरी में हुए हमले की सीबीआई से जांच कराने का निर्देश देने संबंधी कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें: झांसी में यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, एक अन्य शूटर भी ढेर
अदालत ने कलकत्ता हाई कोर्ट से पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा पेश की गई ताजा सामग्री पर गौर करने और यह तय करने को कहा कि क्या सीबीआई जांच की जरूरत है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine