अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन को आज वयोवृद्ध श्रीकान्त वाजपेयी ने 45 लाख रुपये का चेक प्रदान किया है। आशुतोष टण्डन को यह धनराशि चेक के माध्यम से श्रीकान्त वाजपेयी ने गोमतीनगर स्थित अपने भाई विनोद कुमार पाण्डेय के आवास पर एक सादे कार्यक्रम में प्रदान किया। टण्डन ने उनके इस योगदान को अत्यंत प्रेरणास्पद और अनुकरणीय बताते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

श्रीकान्त वाजपेयी को किया गया सम्मानित
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए उपरोक्त दान प्राप्त करने के अवसर पर आशुतोष टण्डन ने वयोवृद्ध दानकर्ता श्रीकान्त वाजपेयी को पुष्पमाला और शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीकान्त वाजपेयी ने अवगत कराया कि उन्होंने अपने जीवन की सभी जमापूंजी राम मंदिर निर्माण के लिए दी है, जिसमें से 21 लाख रुपये स्व0 धर्मपत्नी अशोक कुमारी की स्मृति में, 11 लाख रुपये स्व0 पिता शिवपाल वाजपेयी की स्मृति में, 11 लाख रुपये स्वयं की तरफ से और 1 लाख रुपये उनसे जुड़े मृत अथवा जीवित आत्माओं की तरफ से तथा अन्य एक लाख साकेत नगर कल्याण समिति कानपुर की तरफ से संकलित कर कुल 45 लाख रुपये की धनराशि प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए एक अहुति के रूप में प्रदान की जा रही है।
श्रीकान्त वाजपेयी ने इस अवसर पर कानपुर स्थित अपने 5 करोड़ रुपये के मकान को भी श्री राम मंदिर निर्माण हेतु दान करने की इच्छा व्यक्त की है। वे कानपुर के आर्य नगर कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं, जिनका एक लम्बा सम्पर्क भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ रहा है।
यह भी पढ़ें: मोदी की मौजूदगी में ममता के सामने लगे जय श्रीराम के नारे, नुसरत ने बताया तरीका
इस अवसर पर सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अमितेश जी, यूपी प्रान्त अधिकारी लक्ष्मीकांत शुक्ल, जनसम्पर्क अधिकारी जगत राज, विशेष कार्याधिकारी अनूप वाजपेयी, आरएसएस के स्वयंसेवक, स्वयंसेवक राजेश अधौलिया, नरेन्द्र, मनोज, वीके जायसवाल, स्थानीय पार्षद संजय सिंह राठौर, पार्षद केके जायसवाल, विवेक खण्ड-3, व 4, गोमतीनगर जनकल्याण समिति के अध्यक्ष, इं वीके मिश्र, सचिव नरेन्द्र अहूजा, डॉ जेपी मिश्र, भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र राय उपस्थित थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine