इमरान खान को श्रीलंका ने दिया तगड़ा झटका, अपने देश में घुसने पर लगाई रोक

कोलंबो श्रीलंका की संसद ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के होने वाले संबोधन को रद्द कर दिया है। खान 22 फरवरी को श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर जाने वाले थे। 

यह भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थकों के संपर्क में था लालकिला हिंसा का आरोपी, हुए चौंकाने वाले खुलासे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 24 फरवरी को श्रीलंका की संसद को संबोधित करने वाले थे। साथ ही श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात करने वाले थे।

श्रीलंका की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खान के संबोधन को रद्द कर दिया गया है और इसके विभिन्न कारण बताए गए हैं। श्रीलंका के डेली एक्सप्रेस के अनुसार विदेश सचिव जयनाथ कोलंबेज ने बताया है कि स्पीकर महिंदा यापा अबेवरदेना ने कोरोना को देखते हुए इस कार्यक्रम को रद्द करने का आग्रह किया था।

इस संबंध में इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि वे श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के निर्णय का स्वागत करते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...