शिवसेना ने योगी सरकार को बताया फेल, इस बड़ी मांग के साथ करेगी बुद्धि शुद्धि यज्ञ

आज गुरुवार को शिवसेना उत्तर प्रदेश इकाई की बैठक कैम्प कार्यालय सरोजनी नगर लखनऊ में आहूत की गई। जिसमें जनपद बदायूं गैंगरेप की घटना को लेकर यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिन्तन हुआ। आयोजित इस बैठक में पदाधिकारियों ने कानून व्यवस्था में फेल योगी सरकार को भंग करने की बड़ी मांग की। अपनी इसी मांग को लेकर कल प्रदेश के समस्त जनपदों में शिव सैनिक सरकार की सदबुद्धी के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ करेगी। जल्द ही शिवसेना राज्य प्रमुख ठा. अनिल सिंह प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने बदांयू जायेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख ठा. अनिल सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था पर पूरी तरह फेल हो चुकी है, जिसकी वजह से प्रदेश में चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि  हाथरस और बलरामपुर की बेटियों की चिता अभी ठंडी भी नही हुई थी कि बदायूं की घटना समाज को झकझोर कर रख दिया। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के बजाए मुख्यमंत्री विपक्षियों की आवाज को दबाने में लगे हुये हैं। जब भी बिगड़ती कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री व राज्यपाल से मिलने का समय लिया गया वे बचते नजर आये।

अनिल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री व गवर्नर से मुलाकात हेतु समय मांगा गया, लेकिन सीएम योगी ऐसे में भेंट न कर विपक्षियों के तीखें सवालों से बचने का कार्य कर रहें हैं। राज भवन भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बन गया है। यदि बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार ने संवाद न किया तो प्रदेश भर के शिव सैनिक बदायूं कूच करेंगे।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट के दर जा पहुंची अमिताभ बच्चन की आवाज, लोगों ने बताया परेशानी का सबब

इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश सचिव एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी विश्वजीत सिंह, युवा सेना प्रदेश सचिव ध्रुव यादव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष, फुरखान खान सहित आदि पदाधिकारी मौजूद थे।