संसद में जारी मानसून सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। हालांकि, इससे इतर मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की। दरअसल, गृह मंत्रालय के साथ-साथ सहकारिता मंत्रालय की भी भागदौड़ संभाल रहे अमित शाह ने मिलकर शरद पवार ने महाराष्ट्र के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

शरद पवार ने अमित शाह से मिलकर उठाया यह मुद्दा
बताया जा रहा है कि अमित शाह के साथ हुई इस मुलाक़ात के दौरान शरद पवार ने सूबे के चीनी से जुड़े फेडरेशन और राज्य के रायगढ़ में आई बाढ़ का मुद्दा उठाया। महाराष्ट्र में बीते दिनों मौसम के कारण हाल-बेहाल रहा, कई जिलों में बाढ़ से स्थिति काफी भयावह हो गई थी। इस बीच राज्य सरकार ने कुल 11500 करोड़ रुपये के राहत-पैकेज का ऐलान किया है।
हालांकि कयासों के बाजार में इस बैठक को लेकर काफी चर्चाएँ हो रही हैं। दोनों बड़े नेताओं के बीच हुई इस बैठक को महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: बीजेपी अध्यक्ष से मिलने के बाद राजभर ने भरी हुंकार, दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि अभी बीते महीने शरद पवार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाक़ात की थी। करीब एक घंटे तक हुई इस मुलाक़ात के बाद भी सियासत में हलचल मच गई थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine