उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पार्सल गायब होने की जानकारी सामने आई। हालांकि, अभी यह सुनिश्चित नहीं हो सका है कि यह चोरी का मुद्दा है या फिर लापरवाही। बहरहाल, इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारी जांच के दायरे में आ गए हैं।
पार्सल गायब होने की होगी जांच
मिली जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष 8 अक्टूबर को एक कुरियर कंपनी के माध्यम से लखनऊ के एनेक्सी में एक पार्सल भेजा गया था। हालांकि, अब यह पार्सल गायब हो गया है। इस मामले को लेकर मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से शिकायत की है।
सूत्रों के अनुसार, इस पत्र में मांग की गई है कि इसकी जांच करवाई जाए। रवि चाणक्य की इस मांग को मानते हुए योगी सरकार ने गृह विभाग के विशेष सचिव के जरिए जारी हुए पत्र से डीजीपी और अपर मुख्य सचिव को जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस जांच की रिपोर्ट 15 दिन में जमा करने के लिए कहा गया है। इस मामले में मुख्य सुरक्षा अधिकारी की भूमिका को लेकर भी जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी तक पहुंचा बंगाल में गूंजा जय श्रीराम का नारा, योगी ने ममता को दिया नया ज्ञान
हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस पार्सल में क्या था। शिकायत के मुताबिक, यह पार्सल संवेदनशील है और उसमें कुछ संदिग्ध चीज हो सकती है। इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की गई थी। अब इस मामले में एसआईटी गठित कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही गई है।