जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित क्वारीगाम गांव के अंतर्गत अच्छाबल इलाके में शनिवार दोपहर से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है।
आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने की बड़ी कार्रवाई
सुरक्षाबलों को अच्छाबल इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इस जानकारी के बाद पुलिस, सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की अपील भी की लेकिन आतंकियों ने इस अपील को नजरअंदाज कर गोलीबारी और तेज कर दी। इस मुठभेड़ में अभी तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान अभी जारी है।
घटनास्थल के नजदीकी इलाकों में सुरक्षाबलों की टीम पहुंची है और आतंकियों की तलाशी जारी है। जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं। अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान सामने नहीं आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग भी मारे गए आतंकियों की डिटेल खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: बंगाल बीजेपी में मची फूट के बाद हाईकमान की रडार में आए दिलीप घोष, किया तलब
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए आस पास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है, जिससे आने-जाने वालों पर नजर रखी जा सके। साथ ही मुठभेड़ स्थल वाले इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लोगों को आने-जाने से रोक दिया गया है, जिससे किसी भी तरह की अशांति क्षेत्र में न पैदा होने पाए।