लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एकबार फिर आज से धारा 144 लागू कर दी गई है। शासन की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह गाइड लाइन जारी की गई है। अगले माह 05 अप्रैल तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
यह भी पढ़ें : ममता के मंत्रियों ने जमकर उड़ाई आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, बीजेपी ने उठाया बड़ा कदम
लखनऊ में एकबार फिर लागू हुई धारा 144, एलआईयू की रिपोर्ट के बाद लिया निर्णय: संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन अरोड़ा ने देर रात को जारी आदेश में कहा गया है कि सूत्रों की मानें तो स्थानीय एलआईयू रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि राजधानी में राजनीतिक दलों, छात्र संगठनों, भारतीय किसान संगठनों और अन्य संगठनों द्वारा धरना, विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई गई है। इससे शांति व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।
लखनऊ में एकबार फिर लागू हुई धारा 144, एलआईयू की रिपोर्ट के बाद लिया निर्णय: इसके अलावा देश की वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मार्च माह में 11 को महाशिवरात्रि, 28 को होलिका दहन, 29 को होली और शब-ए-बारात, 02 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 03 अप्रैल को ईस्टर सैटरडे और 05 अप्रैल को ईस्टर मंडे के साथ महाराज कश्यप जयंती के अवसर पर असमाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं। इसको देखते हुए शहर में धारा 144 लागू की गई है।