होली के त्योहार बाद लखनऊ से दिल्ली वापस लौटने के लिए शताब्दी और एसी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में सीटें खाली है, जबकि तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस में डायनेमिक फेयर के चलते यात्री सीटों की बुकिंग कराने से अभी कतरा रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बेरुखी पर मंथन करना शुरू कर दिया है।

राजधानी लखनऊ से दिल्ली की ओर चलने और गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की संख्या इस समय करीब 35 है। होली पर दिल्ली से लखनऊ आना और होली बाद लखनऊ से दिल्ली वापस जाना पहले की अपेक्षा आसान है। इस बार होली के दौरान चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में सीटों की मारमारी कम है। लखनऊ से चलने और गुजरने वाली कई स्पेशल ट्रेनों में होली के पहले और बाद में सीटें खाली हैं। इस बार होली का त्योहार 28 और 29 मार्च को मनाया जाएगा।
लखनऊ मेल में 21 से 28 मार्च तक दिल्ली जाने के लिए सीटें खाली हैं। वापसी में 01 से 04 अप्रैल से आरएसी है। 05 अप्रैल को सीटें खाली है। शताब्दी एक्सप्रेस में भी इन्हीं तारीखों में चेयरकार में दोनों दिशाओं से सीटें खाली हैं। तेजस एक्सप्रेस में भी होली के दौरान दोनों ओर से एसी चेयरकार में सीटें खाली हैं। इसके अलावा लखनऊ से होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में गोरखपुर से आनन्द विहार, दानापुर से आनन्द विहार, डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस, राजगीर एक्सप्रेस, लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस जैसी कईं स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं।
डायनेमिक फेयर के चलते तेजस में नहीं हो रही सीटों की बुकिंग
तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस में डायनेमिक फेयर के चलते यात्री सीटों की बुकिंग कराने से अभी कतरा रहे हैं। फिलहाल तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस में होली बाद वापस लौटने के लिए सीटों की पर्याप्त बुकिंग नहीं होने पर अधिकारी मंथन कर रहे हैं। यात्रियों की बेरुखी का सबसे बड़ा कारण डायनेमिक फेयर है। इसके चलते दोनों ट्रेनों में किराया बढ़ रहा है। यात्री तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस से डायनेमिक फेयर हटाने की मांग कर रहे हैं।
यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने सोमवार को बताया कि तेजस एक्सप्रेस महंगे टिकट की वजह से सफल नहीं हो पा रही है। जबकि शताब्दी एक्सप्रेस में लगातार यात्री सुविधाओं को कम किया जा रहा है। इस वजह से यात्री लगातार घट रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों ट्रेनों में लगने वाले डायनेमिक फेयर की वजह से किराया बेतहाशा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: कार्यसमिति बैठक में रक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान,भाजपा कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत
दरअसल, लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को गत वर्ष यात्री नहीं मिलने की वजह से बंद कर दिया गया था। तेजस एक्सप्रेस को दोबारा 14 फरवरी को शुरू किया गया है। आईआरसीटीसी ने तेजस एक्सप्रेस के टिकटों की दरों को कुछ कम किया है। होली बाद जब लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेनों की स्थिति पर नजर दौड़ाई जा रही है तो तेजस एक्सप्रेस में सीटें भरने के लाले पड़ रहे हैं। यही हालत अब शताब्दी एक्सप्रेस की भी है, जबकि लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली दूसरी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine