दिल्ली की तिहाड़ जेल नम्बर तीन में बंद कैदियों के बीच झगड़े की वारदातें लगातार सामने आने के बाद से जेल प्रशासन सख्ती से कर्रवाई कर रहा है। मंगलवार को जेल के अंदर ‘सर्च अभियान’ चलाया गया।
तिहाड़ जेल में कैदी बर्तन से बना रहे हथियार
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि जेल संख्या-3 में लगातर तीन दिन कैदियों की आपस में हुई भिड़ंत को देखते हुए जेल प्रशासन ने ‘सर्च अभियान’ ने चलाया। जेल प्रशासन ने सोमवार को उक्त जेल में ‘सर्च अभियान’ चलाया तो जेल प्रशासन को जेल के अंदर से नुकीली चीजें बरामद हुई। इससे पहले भी इस जेल में सर्च के दौरान तेजधार हथियार व मोबाइल फोन बरामद हुए थे।
तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ जेल पिछले एक महीने से अधिक समय से सुर्खियों में है, वजह पहले एक कैदी की हत्या और उसके बाद उसी जेल नंबर तीन में कैदियों के बीच चाकूबाजी और ब्लेडबाजी की चार घटनाएं, जो इस जेल की कानून व्यवस्था पर तो सवाल उठाता ही है। इसके साथ ही कैदियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है।
इसी को देखते हुये जेल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जेल प्रशासन के मुताबिक, कैदी स्टील या एल्यूमीनियम के बर्तन को घिसकर इसे धारदार चाकू जैसा बनाते हैं और फिर एक दूसरे पर हमले में इस्तेमाल करते हैं। 12 सितंबर को कैदियों के बीच झगड़े में भी इसी का प्रयोग किया गया था।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने सम्भल को दिया करोड़ों का तोहफा, विपक्ष पर लगाए कई आरोप
वहीं सोमवार को हुये तलाशी अभियान में पुलिस को यहां से चाकू, मोबाइल और तंबाकू भी मिला था। फिलहाल ये अभियान जेल नंबर तीन में चलाया गया, लेकिन जेल सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस तरह का अभियान तिहाड़ की अन्य जेलों में भी चलाया जाएगा।