अभिनेता संजय कपूर का कहना है कि वह आज करियर के मामले में खुद को अच्छे मुकाम पर देख पाते हैं। बता दें कि संजय कपूर को हाल के दिनों में कई दिलचस्प OTT प्रोजेक्ट्स में देखा गया है। अपने हर नए प्रोजेक्ट के साथ वह अलग अंदाज में दिख रहे हैं। संजय कपूर का मानना है कि लंबे समय के बाद उन्हें यह मौका मिला है। इसका श्रेय वह OTT प्लेटफॉर्म को देते हैं।
OTT प्लेटफार्म को बताया शानदार
हाल ही में एक वेबसाइट के साथ बातचीत में संजय कपूर ने कहा कि OTT प्लेटफार्म ने न सिर्फ उनके लिए नए दरवाजे खोले हैं, बल्कि उनके जैसे तमाम एक्टर्स के लिए इस प्लेटफॉर्म के जरिए नए चरण की शुरुआत हुई है। OTT पर उम्र कोई रुकावट नहीं है। दूसरी बात, यहां काम मिलने के लिए यह पैमाना नहीं है कि आपने कितनी हिट फिल्में दी हैं।
कंटेंट को बताया मास्टर
अभिनेता ने आगे कहा, ‘OTT पर सारा खेल केवल कठिन परिश्रम, अनुभव और प्रतिभा का है। इसी के दम पर आपको अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल सकेंगे। यह बदलाव अब फिल्मों में भी देखने को मिलने लगे हैं। आज के समय में कंटेंट ही मस्टर है और अच्छा कंटेंट प्रतिभाशाली कलाकारों की डिमांड करता है। OTT प्लेटफार्म पर अभिनेताओं के लिए बहुत से शानदार मौके हैं। इसने मेरे लिए 90 के दशक को फिर से वापस ला दिया है’।
‘मैरी क्रिसमस’ में दिखेंगे अभिनेता
आपको बता दें कि एक समय में अभिनेता संजय कपूर को सबसे उम्रदराज न्यूकमर के रूप में देखा जाता था। असल में उनकी डेब्यू फिल्म ‘प्रेम’ को पूरा होने में 6 साल लगे थे। जब बड़े पर्दे पर फिल्म आई तो उनकी उम्र करीब 30 साल थी। संजय कपूर का कहना है, ‘मैंने अपने शुरुआती करियर के कुछ साल यूं ही गंवा दिए, जबकि मेरी कोई गलती नहीं थी।’ प्रोजेक्टस की बात करें तो संजय कपूर जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में नजर आएंगे।
यह भी पढ़े : बॉलीवुड : आमिर के बेटे जुनैद की फिल्म ‘महाराजा’ जल्द होगी रिलीज, जानें इस फिल्म की कहानी
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine