समाजवादी पार्टी (सपा) ने विधान परिषद के 16 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सपा द्वारा जारी सूची के अनुसार फैजाबाद से हीरालाल यादव,बाराबंकी से राजेश यादव, बहराइच से अमर यादव,लखीमपुर खीरी से अनुराग वर्मा और जौनपुर से मनोज कुमार को एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है।

इसी प्रकार इलाहाबाद से वासुदेव यादव,वाराणसी से उमेश कुमार, मथुरा एटा मैनपुरी से उदयवीर सिंह, प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव को सपा की ओर से एमएलसी प्रत्याशी घोषित किया गया है।
आगरा फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव और पीलीभीत शाहजहांपुर स्नातक क्षेत्र से अमित यादव को सपा ने प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावा आजमगढ़ से राकेश कुमार यादव, रामपुर बरेली से मशकूर अहमद
रायबरेली से वीरेन्द्र सिंह,झांसी,जालौन,ललितपुर से श्याम सुन्दर सिंह और लखनऊ उन्नाव से सुनील कुमार सिंह को एमएलसी प्रत्याशी बनाया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine