राजधानी लखनऊ में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3:30 बजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली मारने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि आयुष ने अपने साला से खुद पर गोली चलवाई थी। पांच लोगों को फंसाने की साजिश रची गई थी। वही, ट्रामा सेंटर में भर्ती घायल की हालत में भी सुधार है।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि हिरासत में लिए गए आयुष के साला आदर्श ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। उसने बताया कि आयुष ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए यह योजना बनाई थी।
जांच में यह भी पता चला है कि जिस जगह पर आयुष को गोली मारने की बात कही जा रही है, वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में अन्य कोई भी नजर नहीं आया है। साला को हिरासत में लेने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर भी नहीं दी गई है। आयुष ने अपनी मर्जी से शादी की है। वह सांसद पिता कौशल किशोर के साथ नहीं रहता है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बताया आत्मनिर्भर बनने का मूल मंत्र, साथ ही बजट पर भी की चर्चा
उल्लेखनीय है। मोहनलालगंज से भाजपा सांसद के बेटे आयुष छठा मील के पास अपने साला के साथ टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान संदिग्ध हालात में उन्हें गोली लगी थी ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine