लखनऊ । जून का महीना इस बार सबसे गर्म माना जा रहा है। भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए है और बच्चों का तो बुरा हाल है। इसी को ध्यान में रखते हुए भीषण गर्मी के चलते उत्तर प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं। अभी तक स्कूलों में छुट्टी 15 जून तक थी लेकिन भीषड़ गर्मी के चलते 30 जून तक बेसिक शिक्षा परिषद में बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब स्कूल एक जुलाई में खुलेंगे और बच्चे नियमित आयेंगे।

यह आदेश सिर्फ बेसिक शिक्षा परिषद् के नियंत्रण में आने वाले स्कूलों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर ही लागू होंगे। शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक 16 जून से शैक्षणिक, विभागीय , प्रशासनिक काम पूरा करेंगे। मौजूदा समय में भीषण गर्मी व हीट-वेव चलते 30 जून तक विद्यालय में विद्यार्थी नहीं आयेंगे।
अब एक जुलाई से छात्र-छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे व पढ़ाई होगी। बताया जा रहा है वर्तमान में अत्याधिक गर्मी एवं हीट-वेव के दृष्टिगत 30 जून तक विद्यालय में छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। 1 जून 2025 से पठन पाठन के लिए बच्चे नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। हालांकि, परिषदीय विद्यालयों के टीचर, शिक्षामित्र और सभी कर्मचारी तय समय से स्कूल पहुंचेंगे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					