जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने एक ऐसे आतंकी को गिरफ्तार किया है जो बीते वर्ष तीन बीजेपी नेताओं सहित कई हत्याओं की वजह बन चुका है। दरअसल, अनंतनाग जिले की पुलिस ने जहूर अहमद राठेर नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बीते वर्ष कुलगाम में इस आतंकी ने तीन बीजेपी नेताओं की हत्या को अंजाम दिया था। इसके अलावा इसपर एक पुलिसकर्मी की हत्या का भी आरोप है।
बीजेपी नेताओं को उतारा था मौत के घाट
इस आतंकी के बारे में बताया जा रहा है कि इसका सम्बन्ध द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) नाम के आतंकी संगठन से है। इस आरोपी ने वर्ष 2004 में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) ने आतंकवाद की ट्रेनिंग ली थी और वर्ष 2006 में इसने सरेंडर कर दिया था, लेकिन बीते वर्ष इसने एक बाद फिर आतंक का गन्दा खेल खेलना शुरू कर दिया था।
इस आतंकी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांबा में पुलिस ने टीआरएफ के आतंकी जहूर अहमद राठेर उर्फ साहिल उर्फ खालिद को गिरफ्तार किया है।वह सांबा में छिपा हुआ था। पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, बीजेपी के तीन कार्यकर्ता फिदा हुसैन यातू, उमर राशिद बेग और उमर रमजान हजम कुलगाम में बीते साल 29 अक्टूबर को मारे गए थे। इन तीनों की हत्या का भी कनेक्शन राठेर से है। इसके अलावा कुलगाम में ही एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल होने का आरोप भी राठेर पर ही है।
यह भी पढ़ें: अब क्राइम ब्रांच सुलझाएगी ‘रिंकू शर्मा हत्याकांड’ की अनसुलझी गुत्थी, कांग्रेस नेता ने की बड़ी मांग
राठेर अनंतनाग के डोरू का रहने वाला है। साल 2002 में उसनें हिजबुल मुजाहिदीन ज्वाइन किया था। वह इस दौरान पीओके भी गया और ट्रेनिंग ली, पांच आतंकियों के साथ उसने रजौरी के रास्ते भारत में घुसपैठ की। वह अब्बास शेख के साथ आतंकी संगठन टीआरफ को चलाता है। वह टीआरएफ के लिए आतंकियों की भर्तियां करता है और निर्दोषों की हत्या के भी आरोप उस पर हैं। दक्षिणी कश्मीर में टीआरएफ के लिए फंडिंग, हथियारों की सप्लाई, आतंकियों की भर्ती और लोगों की हत्या राठेर ही करता था।