मुस्लिमों की प्रताड़ना की वजह से एक और हिन्दू परिवार पलायन के लिए मजबूर हो गया। यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से प्राप्त हुआ है, जहां मुस्लिमों की प्रताड़ना से परेशान एक हिन्दू परिवार पलायन के लिए मजबूर हो गया है। इस हिन्दू परिवार की स्थिति यह हो गई है कि यह अपने घर के दरवाजे पर ‘मकान बिकाऊ है’ लिखने को मजबूर हो गया है।
यह मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र में स्थित बगीचे कॉलोनी का है। यहां रहने वाले राजेश से मारपीट की गई और लगातार धमकी दी जा रही थी। जब पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो मुस्लिम और भी आक्रामक हो गए और उन्होंने पीड़ित पर समझौता करने का दबाव बनाने लगे।
हिन्दू परिवार के घर में फोड़े पटाखे
मुस्लिमों ने न सिर्फ राजेश को धमकियां दी बल्कि उनके घर पर पटाखे भी फोड़ने शुरू कर दिए। राजेश और उनके परिवार के सदस्यों को मिलने वाले प्रताड़ना का स्तर इतना बढ़ गया कि यह परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हो गया। इस परिवार ने अपने घर के दरवाजे पर ‘मकान बिकाऊ है’ तक लिख दिया।
हालांकि, इस बात की सूचना मिलने के बाद राजेश को हिन्दू संगठनों का साथ मिला। बीते रविवार को आक्रोशित हिंदुओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पोस्टर दिखाकर उड़ाई मोदी के ‘एक है तो सुरक्षित है’ नारे की धज्जियां…लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि राजेश अपने परिवार के साथ प्रकाश का बाग में रहते हैं और उनके घर के पास ही एक विशेष समुदाय का दूसरा परिवार भी रहता है। दोनों परिवारों के बीच पहले भी विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद राजेश ने एक विशेष समुदाय के युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी राजेश पर मामले को सुलझाने का दबाव बनाने लगे। एफआईआर से नाराज आरोपियों ने हिंदू परिवार को धमकाना भी शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine