राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से बाहर, मुम्बई इंडियंस ने 100 रन से हराया

 जयपुर।  रायन रिकलटन (63), रोहित शर्मा (53) की अर्धशतकीय और सूर्यकुमार यादव (48) व  कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 48) रनों की पारियों के बाद कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट (तीन-तीन विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौर से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है।

मुम्बई के 217 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने पिछले मैच के रिकार्ड शतकवीर वैभव सूर्यवंशी (शून्य) का विकेट गवां दिया। वह मिडऑन के ऊपर से खेलने के प्रयास में दीपक चाहर की गेंद पर विल जैक्स द्वारा लपके गये। अगले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल (13) को बोल्ड कर मुम्बई को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद मुम्बई के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को पिच पर अधिक देर टिकने ही नहीं दिया।

नीतीश राणा (दो), बोल्ट ने कप्तान रियान पराग (16), शिमरॉन हेटमायर (शून्य) को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। ध्रुव जुरेल (11), शिवम दुबे (15) और महीश तीक्षणा (दो) रन बनाकर आउट हुये। ट्रेंट बोल्ट की 17वें ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर (30) शॉट मारने के प्रयास में बुमराहद्वारा लपके गये। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई।मुम्बई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले। हार्दिक पंड्या और दीपक चाहर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।