महाराष्ट्र के बीड परली जिला अदालत ने साल 2008 के एक मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. राज ठाकरे की मुश्किल अब बढ़ सकती है. महाराष्ट्र में लाडउस्पीकर हटावाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देने के बाद वैसे ही राज ठाकरे पर मुश्किलें थीं. एमएनएस के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं अब साल 2008 के एक मामले में गैर जमानती वारंटी राज ठाकरे के खिलाफ जारी कर दिया गया है.
चर्चा में हैं राज ठाकरे
राज ठाकरे इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक की मोहलत दी थी. जहां उन्होंने कहा था कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे जाएंगे तो उनके लोग जगह जगह अजान के खिलाफ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांगुली के घर जाने का बनाया मन तो ममता ने दादा को दे डाली ये सलाह
उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं पर पुलिस नोटिस पर नाखुशी जताई और कहा कि कानून का पालन करने वालों पर कार्रवाई करने का क्या मतलब है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की धरपकड़ की जा रही है. जो लोग कानून का सम्मान करते हैं उन्हें आप नोटिस देंगे, पकड़ेंगे और जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे उन्हें छूट देंगे. राज ठाकरे ने कहा कि ये सब करने से एमएनएस कार्यकर्ता दबाव में नहीं आने वाले हैं. जब तक लाउडस्पीकर बंद नहीं किए जाते आंदोलन जारी रहेगा.