बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अपने फिनाले के एकदम करीब आ गया है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में मेकर्स ने शो के दमदार कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को एक सरप्राइज दिया। वैलेंटाइंस डे के मौके पर मेकर्स ने राहुल के लिए उनके लेडी लव दिशा परमार (Disha Parmar) की शो में एंट्री करवा दी। राहुल दिशा को देखते ही खुशी से झूम उठे और ग्लास वॉल होने के बावजूद भी उन्हें किस करने लगे। हालांकि लगता है कि शो में जाने के बाद भी दिशा परमार खुश नहीं हैं।

इसकी वजह लविंग बर्ड्स के बीच लगाई गई कांच की दीवार है। रविवार को दिशा ने ट्विटर पर #AskDisha सेशल रखा। इसमें फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे। कई फैंस ने दिशा से राहुल के बारे में सवाल पूछा। एक फैन ने दिशा से पूछा कि राहुल से मिलने के बाद आप कैसा फील कर रही हैं? वो रो रहे थे। यहां तक कि उनके साथ हम सब रो रहे थे। तो इसके जवाब में दिशा ने लिखा, ‘यह काफी अजीब था। मैं उससे मिली लेकिन वह मिलने जैसा नहीं लगा। उस कांच की दीवार के कारण।’ देखिए दिशा का ट्वीट…
यह भी पढ़ें: सफेद तौलिये में लिपटी दिखी निया शर्मा, वीडियो शेयर कर लगाई फैंस के दिलों में आग
इसके अलावा भी दिशा ने राहुल से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया। वहीं शो में जाकर दिशा ने शादी के लिए राहुल के सामने दो बड़ी शर्तें रख दीं। दिशा ने कहा कि शादी के लिए उनकी दो शर्तें हैं। एक तो शादी ग्रैंड होनी चाहिए और दूसरा शादी से भी बड़ा डायमंड। दिशा ने कहा, ‘मुझे चाहिए बड़ी शादी और उससे भी बड़ा डायमंड।’ इसके अलावा दिशा ने कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ अपने जीवन की शुरुआत के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती। मैं तुमसे शादी के लिए भी इंतजार नहीं कर सकती।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine