कृषि कानून के खिलाफ आंदोलित किसानों का साथ देते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किये हुए हैं। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल, उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि देश का अन्नदाता अपनी मांगों के लिए सड़कों पर धरना दे रहा है और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण दे रहा है।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला बड़ा हमला
मंगलवार को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं, और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण। किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज है। ये कर्ज उन्हें न्याय और हक देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।’ ‘जब किसान आवाज उठाता है तो पूरे देश में गूंजती है।
इसके पहले भी यह ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं। अभी बीते दिन ही उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि मोदी सरकार ने किसान पर अत्याचार किए, पहले काले क़ानून, फिर चलाए डंडे लेकिन वो भूल गए कि जब किसान आवाज़ उठाता है तो उसकी आवाज़ पूरे देश में गूंजती है। किसान भाई-बहनों के साथ हो रहे शोषण के ख़िलाफ आप भी #SpeakUpForFarmers campaign के माध्यम से जुड़िए।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी को बताया दुनिया का सबसे कन्फ्यूज नेता, बोला बड़ा हमला
आपको बता दें कि सिंधु और टिकारी सहित दिल्ली के अन्य बॉर्डर पर भारी संख्या में मौजूद किसानों का प्रदर्शन पिछले पांच दिनों से जारी है। हालांकि मंगलवार को सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए प्रस्ताव भी भेजा, लेकिन किसानों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। किसानों का कहना है कि जब तक सभी संगठनों को बातचीत के लिए नहीं बुलाया जाता, तब तक वो नहीं जाएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine