रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में उन्नाव-लालगंज मुख्य मार्ग पर केसौली गांव के पास बीते दिन शुक्रवार की देर रात करीब 1:00 बजे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ़्तार आ रही एक कार घुस गई। इससे कार सवार मां के साथ-साथ दो बेटों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय हुई तेज आवाज से आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
देर रात में चीख पुकार होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सेमरी पुलिस को दिया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे हुए सभी घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने दो सगे भाई विनय प्रताप सिंह और अभय प्रताप सिंह समेत मां कल्पना सिंह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल हुए गौरव सिंह और गरिमा सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को इस घटना की जानकारी देते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र भदौरिया के मुताबिक, दोनों भाई मृतक विनय प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह समेत मां कल्पना सिंह के शवों को लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायल बहन गरिमा सिंह और भाई गौरव सिंह को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। परिवार की तरफ से कोई तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : आगरा-दिल्ली हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, कार में सवार 3 दोस्तों संग चार की मौत