उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंध व उ.प्र. फेडरेशन आफ मिनि. सर्विस एसोसिएशन्स ने पुरानी पेंशन बहाली समेत 14 सूत्रीय मांगो को लेकर संयुक्त अभियान चलाकर कर्मचारियों को जागरूक कर आन्दोलन की तैयारी कर ली है। जिसकी कमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.पी. सिंह व प्रा. अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने संभाली है।
यह भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सहकारिता भवन में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन
महासंघ के प्रवक्ता सी.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.पी. सिंह व प्रा. अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के लिए कई संगठनों के 31 प्रान्तीय पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमण्डल का गठन किया गया है, जोकि 15 जनवरी 2021 को काशी विश्वनाथ के दर्शन कर प्रदेश भ्रमण के कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश के 75 जनपदों की शाखाओं का गठन करते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जायेगा। लगभग दो महीने के प्रदेश भ्रमण का समापन 22 मार्च को होगा। लखनऊ में अगली बैठक में आन्दोलन की रणनीति तय की जायेगी।