ब्रेक डाउन: प्रदेश में रह सकता बिजली संकट, कल रात को वार्ता विफल होने के बाद शक्तिभवन में प्रदर्शन आज भी रहेगा जारी
लखनऊ। बिजलीकर्मियों के कार्य बहिष्कार पूरे प्रदेश में जोर पकड़े हुए है। मंगलवार को सुबह मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के वीआईपी इलाकों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, स्वामी प्रसाद मौर्या, मोहसिन रजा सहित दो दर्जन मंत्रियों के घरों की बिजली बाधित रही।
साथ ही 60 से अधिक विधायकों व विधान परिषद सदस्यों की बिजली सप्लाई भी बाधित रही। बिजली कर्मियों का कहना है ब्रेकडाउन हुआ था लेकिन हम आंदोलन पर थे इसलिये अटेंड नहीं कर सके थे। वहीं कई पूर्व मंत्रियों, न्यायाधीश, कांग्रेस मुख्यालय, वीआईपी गेस्ट हाउस, मुख्यमंत्री कंट्रोल रूम भी बिजली भी गुल हो गई है।

कल रात को वार्ता विफल होने के बाद शक्तिभवन में प्रदर्शन आज भी रहेगा। प्रदेश भर से कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार और उससे जिलों में बिजली संकट की खबरें पूरे दिन चलती रहीं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine