कवयित्री मीरा मिश्रा की पहली पुस्तक काव्य संग्रह – एक और मीरा का विमोचन सोमवार शाम वरिष्ठ साहित्यकार साहित्य भूषण डाॅ. मिथिलेश दीक्षित की अध्यक्षता में हुआ।
डाॅ. दीक्षित ने कहा कि रचनाकार को रचनाकर्म के लिये प्रेरणा तो कहीं से भी प्राप्त हो सकती है पर उसे खुद संवेदनशील होना बहुत जरूरी है। मुख्य अतिथि मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अर्पण जैन (इंदौर) और विशेष अतिथि वरिष्ठ लेखिका डाॅ. सत्या सिंह थीं। संचालन वरिष्ठ पत्रकार मुकेश तिवारी (इंदौर) ने किया। आभार बिपिन मिश्रा ने माना। इस मौके पर विवेक मिश्रा, इंद्रमोहन तिवारी, गोविंद तिवारी, अरविंद तिवारी सहित लखनऊ के अनेक साहित्य, हिन्दी प्रेमी व परिजन मौजूद थे।