पाकिस्तान के कबूलनामे पर आई पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, विपक्ष को दिया बड़ा संदेश

फरवरी माह में हुए पुलवामा अटैक को लेकर पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी द्वारा किये गए कबूलनामे के बाद से सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अभी तक जहां केंद्र की सत्ताधारी मोदी सरकार के मंत्री ही इस मामले को लेकर कांग्रेस के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए थे, वहीं अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पाकिस्तान के कबूलनामे को हथियार बनाते हुए विपक्ष पर हमला बोला है।

पाकिस्तान के कबूलनामे पर मोदी ने विपक्ष को घेरा

पुलवामा हमले पर पाकिस्तान के कबूलनामे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जाबी पुलवामा में हुए आतंकी हमले की वजह से हमारे देश के कई जवान शहीद हुए थे, जब भी कुछ लोग राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे थे। देश ऐसे लोगों को बिल्कुल भी भूल नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि उस वक्त वे सारे आरोपों को झेलते रहे, भद्दी भद्दी बातें सुनते रहे। मेरे दिल पर गहरा घाव था। लेकिन पिछले दिनों पड़ोसी देश से जिस तरह से खबरें आई है, जो उन्होंने स्वीकार किया है, इससे इन दलों का चेहरा उजागर हो गया है।

पीएम ने कहा कि जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की दुहाई देते हुए राजनीतिक दलों से कहा कि मैं ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें। अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देश विरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर, न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का। पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया से संबोधित करते हुए यह बयान दिया

इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के उस कार्टून विवाद का भी जिक्र किया, जिसकी वजह से पूरे विश्व में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि प्रगति के इन प्रयासों के बीच, कई ऐसी चुनौतियां भी हैं जिसका सामना आज भारत, और पूरा विश्व कर रहा है। बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं, जिस तरह कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं, वो आज वैश्विक चिंता का विषय है।

यह भी पढ़ें: कन्हैया कुमार ने नीतीश और मोदी सरकार पर मढ़े आरोप, लोगों ने बजाई तालियां

पीएम ने कहा कि आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज्यादा जरूरत है। शांति-भाईचारा और परस्पर आदर का भाव ही मानवता की सच्ची पहचान है। आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता है।

आपको बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान की संसद में इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले को लेकर बड़ा कबूलनामा किया था। फवाद चौधरी ने कहा था कि हमने हिन्दुस्तान को घर में घुसकर मारा है। पुलवामा हमला इमरान सरकार की सबसे बड़ी जीत हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button